Thursday, February 11, 2010

वेलेंटाइन डे


दिवस नजदीक आ गया है वेलेंटाइन का
सोचा मैंने अब समय है सफ़ेद बालों को रंगाने का
आईने के सम्मुख जाकर जब स्यंव को निहारा
तब श्वेत बाल दिखे ऐसे जैसे आसमाँमें सितारा
कुछ देर बाद दिमाग में एक बात उतराई
और मैंने बाज़ार से काली मेहँदी मंगवाई
मेंहदी मंगाकर बालों पर रचाकर
श्याम श्वेत केशों को काला बनाकर
हाथ में ग्लास लेकर ग्लास में वाइन
आओ मिलकर जश्न मनाएं आया वेलेंटाइन

No comments:

Post a Comment