Friday, November 13, 2009

देश का रूल

आइये देखते है सरकार का गड़बड़झाला
एस.टी.डी.एक पैसा प्रति मिनट,
तो दाल अस्सी रूपये किलो कर डाला
आइये देखते है सरकार का गड़बड़झाला ।
पहले तो पेट्रोल का दाम कर दिया कम,
दो महीने बाद दुगुना बढ़ाकर निकल दिया जनता का दम ।
सरकार की चाल अब हाथी सी हो रही है ,
और जनता कुत्ते की तरह रो रही है ।
जैसे हाथी जाता है तो कुत्ता भौकता रह जाता है ,
सरकार सर उठाकर कहती है हमारा क्या जाता है ।
सरकारी मंत्रीजी जहाज के इकोनामी क्लास को
कैटल क्लास बताते है ,
और बाद में माफ़ी मांगकर जनता को उल्लू बनाते है।
जनता भी जाती है इन बातो को भूल
अब तो देश का हो गया है रूल,
सरकार रोज़ बनाएगी जनता को अप्रैल फूल ।

2 comments:

  1. सच वोल रहे है आप....एक अच्छी पोस्ट के लिये शुक्रिया

    ReplyDelete
  2. बखिया खोल के रख दी जनाब....
    क्या लिखा है...बहुत खूब...

    ReplyDelete